उत्तराखण्ड कुमाऊं जन मुद्दे मौसम हल्द्वानी

मौसम….नैनीताल जिले में अतिवृष्टि की संभावना, अलर्ट मोड में प्रशासन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में दो मार्च को नैनीताल जिले में अतिवृष्टि की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और हिमपात हो सकता है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। इसके दृष्टिगत अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहने और फोन 24 घंटे खुला रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गोल्ज्यू रस में डूबा हल्द्वानी.....निकली भव्य शोभायात्रा, पुष्प वर्षा से स्वागत

अपर जिलाधिकारी नैनीताल फिंचाराम चौहान ने बताया कि वर्तमान में जिले के पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं मध्यम वर्षा, शीत लहर के साथ साथ पाले की संभावना है। इसके अलावा अतिवृष्टि, ओलावृष्टि और हिमपात से संभावित क्षति व मार्ग बाधित होने, संवेदनशील नगरीय, ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं आदि से तत्परता से निपटने हेतु जिले के समस्त संबंधित अधिकारी अलर्ट पर रहेंगे। कहा है कि क्षेत्र में तैनात अधीनस्थ समस्त कार्मिक संसाधनों सहित तैयार रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी....पहले चरण में 7 पार्कों का होगा जीर्णोद्धार, आवासीय प्रोजेक्ट पर भी काम

उन्होंने बताया जनपद में हिमपात, ओलावृष्टि, पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने की दृष्टिगत पेड़ों के त्वरित निस्तारण के साथ सतर्कता बनाए रखने हेतु अलर्ट पर रहेंगे। अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग के समस्त संबंधित खण्डों द्वारा हिमपात, भूस्खलन से संवेदनशील मार्गों, स्थानों पर उक्त अवधि में जेसीबी मशीनों एवं गैंग कर्मिकों की तैनाती 24 घंटे सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही समस्त जिला, परगना, विकासखंड एवं संबंधित क्षेत्राधिकारी अपने-अपने मुख्यालय पर बने रहेंगे। अधिकारी व कर्मचारी अपने मोबाइल फोन चालू रखेंगे। साथ ही प्रत्येक घंटे की आपदा संबंधी सूचना तहसील कंट्रोल रूम एवं जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा किनारे अश्लीलता......आपत्तिजनक वीडियो वायरल, ये है मामला
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में