उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून मौसम हिल दर्पण

मौसम ने बढ़ाई चिंता…मई में मानसून जैसे हालात, राज्यभर में अलर्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मई की शुरुआत के साथ ही मौसम ने अचानक करवट ले ली है। शनिवार को प्रदेशभर में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के 11 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के पूर्वानुमान के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश हो सकती है।

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही, आगामी 7 मई तक पूरे राज्य में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में हादसा.... लापता युवक का शव SDRF ने बैराज से निकाला

शुक्रवार को मौसम विभाग की चेतावनी सटीक साबित हुई। हरिद्वार में सामान्य से अधिक बारिश हुई, जिससे शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। प्रमुख सड़कों, चौराहों और गलियों में जलभराव के चलते यातायात प्रभावित रहा। हालात ऐसे बन गए जैसे शहर में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई हो। चूंकि हरिद्वार चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार है, ऐसे में प्रशासन के लिए यह स्थिति चिंता का विषय बन गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... सीएम धामी से मिला नेपाल का प्रतिनिधिमंडल, व्यापार और विकास पर विचार

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इसी दिन यमुनोत्री और गंगोत्री धामों के कपाट खोले गए थे। 2 मई को केदारनाथ धाम और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा एक्शन... जेसीबी ने ध्वस्त किया अवैध मदरसा

बारिश और खराब मौसम के कारण श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। खासकर पहाड़ी मार्गों पर फिसलन और भूस्खलन की आशंका बनी हुई है। ऐसे में मौसम अपडेट लेकर ही यात्रा पर निकलना उचित होगा।

प्रशासन और यात्रा प्रबंधन इकाइयों ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए सावधानीपूर्वक यात्रा करें और अनावश्यक जोखिम से बचें।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में