उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। प्रदेश में मौसम की वजह से कई समस्याएं सामने आ रही हैं, जिसका असर शिक्षा व्यवस्था पर भी पड़ रहा है। नैनीताल में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 3 सितंबर 2025 (बुधवार) को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।
जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार, नैनीताल जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय और सभी आंगनबाड़ी केंद्र इस दिन पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि किसी भी विद्यालय या संस्था द्वारा इस आदेश का उल्लंघन किया जाता है, तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने जनता से भी आग्रह किया है कि इस दौरान आवश्यक सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें।


