उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश और आगामी खराब मौसम की आशंका को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है।
मौसम विभाग के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार, पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के चलते उधम सिंह नगर, बागेश्वर, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में नदी-नालों के जलस्तर में वृद्धि की संभावना जताई गई है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इन जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया है।
प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।