उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून मौसम

मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी…….सामान्य से 60 फीसदी अधिक होगी बारिश, अलर्ट पर उत्तराखंड

खबर शेयर करें -

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) देहरादून ने इस वर्ष मॉनसून सीजन में सामान्य बारिश से 60% अधिक बारिश की भविष्यवाणी की है। सभी विभागों को इसे ध्यान में रखते हुए तैयारी शुरू करने को कहा गया है। गुरुवार को उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) की ओर से विभिन्न विभागों के लिए मॉनसून की तैयारियों को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें आईएमडी देहरादून केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि इस साल राज्य में मॉनसून सीजन में सामान्य बारिश से 60 फीसदी अधिक बारिश होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा किनारे अश्लीलता......आपत्तिजनक वीडियो वायरल, ये है मामला

मौसम अधिकारी ने कहा, “मौसम संबंधी जानकारी को लेकर आईएमडी देहरादून केंद्र लगातार अलर्ट भेजता रहता है। यदि इसका पालन किया जाए तो आपदाओं के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है और जान-माल की हानि को भी कम किया जा सकता है। आईएमडी द्वारा प्रभाव-आधारित पूर्वानुमान जारी किए जा रहे हैं, जिससे विभिन्न विभागों को समय पर अपनी तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है। विभाग द्वारा मौसम की रियल टाइम मॉनिटरिंग भी की जा रही है, जिससे काफी हद तक सटीक भविष्यवाणी करना संभव हो रहा है।”

यह भी पढ़ें 👉  होटलों में सैक्स रैकेट.....इस हालत में मिले युवक-युवतियां, 17 गिरफ्तार

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि मौसम परिवर्तन की जानकारी आईएमडी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा, “यह जानकारी विभिन्न मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जा रही है। अलर्ट जारी करने के साथ-साथ आईएमडी यह जानकारी भी साझा करता है कि क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।” उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के निदेशक शांतनु सरकार ने कहा कि राज्य में भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में बरसात के दौरान सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “संबंधित विभागों को ऐसे सभी क्षेत्रों के लिए शमन (mitigation) और प्रबंधन उपायों में तेजी लानी चाहिए।”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम.....सताने लगी सूखी ठंड, टूटने लगा रिकॉर्ड, ये हैं आसार
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में