उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राज्य के कई जिलों में आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के तीन और कुमाऊं मंडल के एक जिले में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। प्रशासन ने संबंधित जिलों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
मौसम विभाग के अनुसार, गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। ये सभी जिले चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव हैं। लगातार बारिश के चलते इन पवित्र स्थलों की यात्रा तैयारियों और पुनर्निर्माण कार्यों में बाधा आ रही है।
वहीं कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है। क्षेत्र में मौसम के इस बदलाव से स्थानीय जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है और लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें।