उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून मौसम हल्द्वानी

पानी-पानी उत्तराखंड… नदियों का बढ़ता रौद्र रूप, जान से खिलवाड़ का वीडियो वायरल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में बीते दिन से जारी मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश के कारण हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। जगह-जगह जलभराव से सड़कों पर आवागमन बाधित हो गया है, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे कई मार्गों पर यातायात ठप हो गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है और आगामी 24 घंटों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और चेतावनी रेखा के करीब पहुंच चुका है। त्रिवेणी घाट, परमार्थ निकेतन समेत कई प्रमुख घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। परमार्थ निकेतन में भगवान शिव की मूर्ति तक गंगा का पानी पहुंच गया है। इसके अलावा, शहर के निचले इलाकों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  धराली में खौफनाक मंजर... चार की मौत, अभी भी कई लापता, सेना ने संभाला मोर्चा

प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों में यात्रा न करने की अपील की है। सड़कों पर गिरे मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है। लैंडस्लाइड से प्रभावित मार्गों को खोलने के प्रयास लगातार जारी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...इस पीसीएस अफसर की बहाली, चुनाव आयोग सख्त

अल्मोड़ा जिले के मोहन क्षेत्र में लोग जान जोखिम में डालकर तेज बहाव वाले नालों को पार करते नजर आए। चेतावनी के बावजूद कुछ वाहन चालक भी ऐसे नालों से गुजरने की कोशिश करते दिखे, जो बड़ी दुर्घटनाओं को न्योता दे सकता है। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्थानीय लोगों की लापरवाही साफ देखी जा सकती है।

मसूरी के केम्पटी फॉल मार्ग पर तेज बारिश के बीच वाइल्डफ्लावर होटल के पास एक विशाल पेड़ गिर गया। इससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना मिलते ही प्रशासन, वन विभाग और एनएचएआई की टीमें मौके पर पहुंचीं और जेसीबी की सहायता से सड़क से पेड़ और मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग की चेतावनी... इस जिले में भी आया बुधवार की छुट्टी का आदेश

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है और नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करें।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में