

शासन ने राज्य में आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार कई जिलों और विभागों में कार्यरत अधिकारियों के पदों में बदलाव किया गया है।
नई तबादला सूची के मुताबिक कुछ जिलों के एसएसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। बताया जा रहा है कि यह तबादले प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किए गए हैं।
आदेश जारी होने के बाद अधिकारी अपने नए पदस्थानों पर कार्यभार संभालने की तैयारी में जुट गए हैं।


