हल्द्वानी। राष्ट्रपति के प्रस्तावित नैनीताल भ्रमण को देखते हुए जिले में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर जिलेभर में रेड अलर्ट घोषित कर वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गुरुवार को पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिले के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया। इस दौरान 130 होटल, ढाबे और सार्वजनिक स्थानों की गहन जांच की गई तथा 08 बैरियरों पर वाहनों की तलाशी और 413 लोगों का सत्यापन किया गया।
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने बी.डी.एस., स्वान दल और अभिसूचना इकाई की टीमों को अलर्ट मोड पर रहकर लगातार जांच करने के आदेश दिए हैं।
पुलिस की कई टीमें सुबह से शाम तक सक्रिय रहीं और जहां भी अनियमितता मिली, वहां पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। सुरक्षा एजेंसियां संवेदनशील स्थानों पर फ्रिस्किंग और तलाशी अभियान निरंतर जारी रखे हुए हैं।
नैनीताल पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें और यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम (9411112979 / 112) पर सूचित करें।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और राष्ट्रपति के दौरे के दौरान जनपद पूरी तरह हाई अलर्ट पर रहेगा।


