जन्माष्टमी पर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान फिल्मी गाने पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभ ने थाना प्रभारी समेत कुल नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
यह घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर कोतवाली परिसर की है, जहां जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बताया गया कि थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय पूजा के लिए बाहर गए हुए थे, उसी दौरान स्टेज पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने भोजपुरी गाने की फर्माइश की। नर्तकियों ने भोजपुरी गीत के बजाय बॉलीवुड का लोकप्रिय गाना “मुझे नौ लक्खा मंगा दे…” बजाया और उसी पर डांस प्रस्तुत किया।
डांस के दौरान स्टेज के सामने बैठे पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग झूमते हुए दिखाई दिए, और उसी समय किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही यह मामला तेजी से तूल पकड़ गया।
इस वीडियो के प्रकाश में आने के तुरंत बाद, एसपी ने कार्रवाई करते हुए पहले थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही पूरे घटनाक्रम की जांच का जिम्मा एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव को सौंपा गया।
प्राथमिक जांच में दोषी पाए गए आठ अन्य पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है। निलंबित पुलिसकर्मियों के नामों का खुलासा जांच पूरी होने के बाद किया जाएगा।
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि पुलिस बल अनुशासन और मर्यादा का प्रतीक है। इस तरह की घटनाएं न केवल विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि आमजन में गलत संदेश भी देती हैं। इस प्रकार की लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं, पूरे मामले की जांच अभी जारी है और यह देखा जा रहा है कि इस आयोजन की अनुमति किस स्तर तक दी गई थी, और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को क्यों नहीं दी गई।