प्रेम प्रसंग के बीच खौफनाक घटना सामने आई है। एक युवक को अपनी प्रेमिका से मिलने की कीमत इतनी भयावह चुकानी पड़ी कि उसे न सिर्फ नंगा कर बुरी तरह पीटा गया, बल्कि गांव में घुमाया भी गया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई।
मामला छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के बड़े रवेली गांव का है। 21 वर्षीय युवक राहुल अंचल, जो कि डभरा का रहने वाला है और अनुसूचित जाति (सतनामी समुदाय) से ताल्लुक रखता है, 16 वर्षीय लड़की से मिलने उसके गांव गया था। बताया जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में थे।
लड़की के परिजनों ने जब युवक को घर में देखा तो आगबबूला हो गए। उन्होंने पहले राहुल के कपड़े उतरवा दिए और फिर उसे रस्सी से बांधकर केबल, पाइप और चप्पलों से बेरहमी से पीटा। आरोप है कि इसके बाद 9 अप्रैल को उसे गांव की सड़कों पर नंगा कर घुमाया गया और सरेआम फिर पिटाई की गई।
घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। एक वीडियो में राहुल को पेड़ के नीचे चबूतरे पर बैठा देखा जा सकता है, जबकि एक व्यक्ति उसे पीट रहा है। दूसरे वीडियो में वह बता रहा है कि कैसे लड़की के परिजनों ने उसे कमरे में बंद किया और फिर पूरी रात उसे पीटा गया।
सक्ति जिले की एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने खुद मामले का संज्ञान लिया और समुदाय के वरिष्ठ लोगों को बुलाकर पीड़ित की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
पुलिस ने अब तक 5 लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों पर IPC की धारा 109(2), 296, 351(2), 115(2), 126(2), 191(2) और SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, गंभीर रूप से घायल राहुल को रायगढ़ जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की भी पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।