उत्तराखण्ड ऊधमसिंह नगर कुमाऊं क्राइम हिल दर्पण

उत्तराखंड… मुर्गा बनाकर मारपीट का वीडियो वायरल

खबर शेयर करें -

सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। विधायक तिलकराज बेहड़ ने अपने फेसबुक पेज पर कुछ वीडियो और तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें एक व्यक्ति को मुर्गा बना कर लाठियों से पीटा जा रहा है और दूसरी तस्वीर में उसे कपड़े उतरवा कर पूछताछ करते हुए दिखाया गया है।

इसके अलावा, एक फोटो में सुरक्षा गार्डों से मजदूरी करवाई जा रही है। विधायक बेहड़ ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंतनगर विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारियों ने यह वीडियो और तस्वीरें उन्हें उपलब्ध कराई हैं, जिन्हें उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर साझा किया है। उनका कहना है कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और सुरक्षा अधिकारी को किसी को भी इस तरह से मारने या नंगा करने का अधिकार नहीं हो सकता। यदि कोई अपराधी भी है, तो उसे पिटाई का अधिकार किसने दिया है?

यह भी पढ़ें 👉  खुशखबरी... इस जिले में बनेगा पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज, बजट स्वीकृत

विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि सुरक्षा गार्डों से मजदूरी कराना मानवाधिकार का उल्लंघन है। वे जल्द ही देहरादून जाकर राज्यपाल और मानवाधिकार आयोग को यह वीडियो और फोटो सौंपेंगे। बेहड़ ने आरोप लगाया कि सुरक्षाधिकारी गार्डों पर मानसिक दबाव बनाते हैं और अपने पैसों की उगाही करवा रहे हैं। उनके अनुसार, इस विवादित अधिकारी की कार्यशैली हमेशा पक्षपाती रही है।

यह भी पढ़ें 👉  भीषण अग्निकांड...मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान में आग, 8 बाइकें स्वाहा

विवि के सुरक्षाधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह बोहरा ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वीडियो में जो व्यक्ति दिख रहा है, वह विश्वविद्यालय परिसर से बाहर का था। उन्हें सूचना मिली थी कि जेडी डेयरी के पास चोर घुसने की कोशिश कर रहा है। जब गार्ड ने उसे पकड़ा, तो वह उनसे और उनसे अभद्रता करने लगा। उन्होंने कहा कि गार्डों ने उसके साथ वैसा ही व्यवहार किया जैसा उसने उनके साथ किया था। डॉ. बोहरा ने यह भी कहा कि वे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विवि की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस की बर्बरता... पहले घसीटा फिर बेरहमी से पीटा! आहत महिला ने दी जान, एसओ पर एक्शन
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में