पुलिसकर्मियों के बीच रील्स बनाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है, जहां विश्वविद्यालय थाने की दो महिला सिपाहियों ने एक रील बनाई है। इस रील में भोजपुरी गाना बज रहा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस मामले की सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गई है, और सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने जांच के निर्देश जारी किए हैं।
एक महिला सिपाही वर्दी में है, जबकि दूसरी फॉर्मल कपड़ों में। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों पहले एक ही थाने में तैनात थीं और काफी मित्रवत संबंध रखती हैं। इस वायरल रील के अलावा, उनके और भी रील्स सोशल मीडिया पर देखे गए हैं। हाल ही में वैशाली जिले में डायल 112 पर तैनात तीन महिला सिपाहियों पर रील्स बनाने के आरोप में विभागीय कार्रवाई की गई थी।
बिहार पुलिस के मुख्यालय ने पहले ही एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी में या हथियार के साथ रील नहीं बनाएगा। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। इसके बावजूद, महिला सिपाहियों का यह रील बनाना नियमों का उल्लंघन दर्शाता है और पुलिस की कार्यकुशलता पर सवाल उठाता है।