विरोध पर युवती के भाई और गर्भवती भाभी से मारपीट, महिला पार्षद समेत 12 पर केस
हल्द्वानी। युवती के विवाह से पहले ही युवक ने युवती के कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड कर दिए। विरोध पर युवती के भाई के साथ मारपीट कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवक ने अपने साथियों के साथ उसकी गर्भवती पत्नी की भी धुनाई लगा दी। इसके बाद दोनों पक्षों में खूब हाथापाई हुई। मामले में पुलिस ने तहरीर मिलने पर महिला पार्षद समेत दोनों पक्षों के 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
यह मामला कोतवाली क्षेत्र के राजपुरा का है। यहां वार्ड 13 में रहने वाली गुड्डो ने बताया कि उन्हीं के पड़ोस में उनके बेटी और दामाद रहते हैं। उनके दामाद की छोटी बहन की मार्च में शादी होनी है। आरोप है कि क्षेत्र के ही रहने वाले विजय उर्फ भोला ने युवती के फोटो और वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिए। इसकी वजह से रिश्ता टूटने के कगार पर आ गया। जब उनके दामाद ने इसका विरोध किया तो आरोप है कि विजय ने अपने साथी राजपुरा पड़ाव निवासी निक्की, विक्की, विवेक, सुभाष, बबलू और सोनू के साथ घर में घुसकर और उनकी गर्भवती बेटी और दामाद से मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट की सूचना उन्होंने पार्षद मुन्नी कश्यप को दी तो वह अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। इस मामले में दूसरे पक्ष के राजपुरा पड़ाव निवासी सुभाष ने आरोप लगाया है कि पार्षद मुन्नी कश्यप उनका बेटा ध्रुव कश्यप अपने साथी राजन, अमन और बबली के साथ उनके घर पहुंचे और उनके बेटे विशाल को घर से निकालकर पुलिस के सामने ही बुरी तरह पीट दिया। पुलिस ने महिला पार्षद सहित दोनों पक्षों के 12 लोगों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि जांच एएसआई दिगंबर दत्त को सौंपी गई है।