उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। मौसम साफ होने के बाद राहत और बचाव अभियान ने रफ्तार पकड़ी है। जिला प्रशासन की जानकारी के अनुसार, इस आपदा में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य अब भी लापता हैं। सेना के दो घायल जवानों को हेलिकॉप्टर की मदद से हायर सेंटर भेजा गया है।
गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी पहुंचकर धराली क्षेत्र में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे हेली रेस्क्यू ऑपरेशन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए। इसके साथ ही उन्होंने सड़क, संचार और बिजली व्यवस्था की शीघ्र बहाली के अलावा पेयजल और खाद्यान्न की आपूर्ति पर भी सघन निगरानी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, *”रेस्क्यू ऑपरेशन में 24 घंटे लगातार जुटी सभी टीमों के साहस और समर्पण की मैं सराहना करता हूं। विषम परिस्थितियों में इन दलों की निष्ठा और कार्यकुशलता आपदा प्रबंधन का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।”*
प्रशासन, आपदा राहत बल और स्थानीय एजेंसियां क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही हैं। लापता लोगों की तलाश और प्रभावित गांवों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम प्राथमिकता पर है।