उत्तराखण्ड क्राइम गढ़वाल देहरादून

उत्तराखंड का सबसे बड़ा फ्रॉड… सियासी हलचल तेज, अब सीबीआई करेगी बड़े खुलासे!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड का अब तक का सबसे बड़ा चिटफंड घोटाला LUCC अब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के हाथों में जाने वाला है। प्रदेश पुलिस ने इस घोटाले की पूरी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है, जिसके बाद सीबीआई जांच की तैयारी शुरू हो गई है।

LUCC (लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी) ने दूर-दराज के पहाड़ी इलाकों से लेकर देश के कई राज्यों तक फैले हजारों निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की। बैंकिंग सुविधाओं की कमी का फायदा उठाकर कंपनी ने डबल रिटर्न का झांसा देकर लोगों का विश्वास जीता। शुरू में कुछ निवेशकों को लाभ देकर भरोसा दिलाया गया, फिर स्थानीय एजेंट बनाकर बड़े पैमाने पर निवेश कराया गया। जब रकम करोड़ों में पहुंची तो कंपनी अचानक गायब हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के शेरनाले में बही फॉर्च्यूनर... ऐसे बच पाई 10 पर्यटकों की जान

इस मामले में अब तक आठ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि चार के खिलाफ लो-कॉर्प्स (LOC) जारी हैं और उनकी संपत्तियां जब्त की जा रही हैं। राज्य के देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा, देश के अन्य हिस्सों में भी लगभग 70 मामले दर्ज किए गए हैं। शुरू में CID जांच कर रही थी, लेकिन बढ़ती शिकायतों के कारण अब इसे सीबीआई को सौंपा जाना तय है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...अब इन शिक्षकों का अनिवार्य तबादला, चढ़ेंगे पहाड़

LUCC घोटाले को लेकर प्रदेश में प्रदर्शन हो रहे हैं और राजनीतिक पार्टियां भी इस मुद्दे पर सख्त रुख अपना रही हैं। कांग्रेस सहित कई दल सरकार पर घोटाले को लेकर आरोप लगा रहे हैं और इस मामले को हाईकोर्ट तक ले गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश का रेड अलर्ट... सोमवार को इस जिले में भी स्कूल की छुट्टी

यह घोटाला न सिर्फ LUCC कंपनी का मामला है, बल्कि यह चिंता का विषय भी है कि कितनी अन्य चिटफंड कंपनियां दूरस्थ इलाकों में लोगों को ठग रही हैं। इसलिए अब कड़ी जांच और सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और ऐसे धोखाधड़ी के मामलों पर लगाम लगाई जा सके।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में