उत्तराखंड सचिवालय में सचिवालय सेवा के अधिकारियों के लिए प्रमोशन का रास्ता साफ होने जा रहा है। गुरुवार, 24 जुलाई को शासन स्तर पर डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में अपर सचिव से लेकर उप सचिव पद तक के कुल 27 रिक्त पदों पर पदोन्नति को मंजूरी दी जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह बैठक राज्य के मुख्य सचिव आनंद वर्धन की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रमुख सचिव वित्त आर.के. सुधांशु और सचिव सचिवालय सेवा दीपेंद्र चौधरी भी उपस्थित रहेंगे। बैठक के दौरान वरिष्ठता और पात्रता के आधार पर पदोन्नति पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
इन पदों पर मिल सकती है पदोन्नति
डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की बैठक में निम्नलिखित पदों पर पदोन्नति पर चर्चा होगी:
अपर सचिव: 3 अधिकारी
संयुक्त सचिव: 6 अधिकारी
उप सचिव (डिप्टी सेक्रेटरी): 6 अधिकारी
अवर सचिव (अंडर सेक्रेटरी): 12 अनुभाग अधिकारी
सचिवालय प्रशासन विभाग निजी सचिव संवर्ग के अधिकारियों को भी प्रमोशन देने की तैयारी में जुट गया है। इसके अलावा अनुभाग अधिकारी और समीक्षा अधिकारी के खाली पदों पर भी आने वाले दिनों में प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस महीने की शुरुआत में भी कई अधिकारियों को पदोन्नति दी गई थी, जिससे कई पद रिक्त हो गए थे। अब इन रिक्त पदों को भरने के लिए तेज़ी से कार्यवाही की जा रही है।
सचिवालय सेवा के अधिकारियों को इस बैठक का बेसब्री से इंतजार था। डीपीसी की बैठक में अनुमोदन मिलने और आदेश जारी होने के बाद राज्य को कुछ और वरिष्ठ अधिकारी मिल जाएंगे, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।