उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने चार सितम्बर तक प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले 24 घंटे तेज आंधी-तूफान के साथ मेघ बरसने के आसार हैं।
मौसम विभाग की मानें तो चार सितम्बर तक चमोली, उत्तरकाशी, चम्पावत, रूद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भी अलर्ट जारी किया है। जिसमें उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो इस अवधि में देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने/तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होगी। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा, देहरादून और कुमाऊं क्षेत्र के सभी जिलों में कुछ स्थानों पर और राज्य के शेष जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।