उत्तराखंड में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। श्रावण कांवड़ मेले-2025 के दौरान संभावित भीड़ और ट्रैफिक जाम को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 14 जुलाई से 23 जुलाई तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि आगामी 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है, जिसके दौरान हरिद्वार में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान सड़कों पर यातायात बाधित होता है और सुरक्षा संबंधी चुनौतियां बढ़ जाती हैं। ऐसी स्थिति में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।
प्रशासन ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को इस अवधि में बंद रखने के निर्देश दिए हैं और अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रखें।