उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिससे ठिठुरन और सर्दी में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को मौसम में थोड़ा सुधार हो सकता है, लेकिन पहाड़ों में पाला और हरिद्वार तथा ऊधमसिंह नगर में कोहरा देखने को मिल सकता है। साथ ही, अगले पांच दिनों तक उत्तराखंड के 5 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
गुरुवार को गंगोत्री और यमुनोत्री की चोटियों सहित हर्षिल घाटी में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप से गंगोत्री तक बाधित रहा। वहीं, चमोली के औली में भी बर्फबारी हुई, जहां पर्यटकों ने इसका आनंद लिया। रुद्रप्रयाग में केदारनाथ सहित अन्य ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, और चकराता की ऊंची चोटियों पर सीजन की चौथी बर्फबारी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक, 18 से 22 जनवरी तक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।
देहरादून में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था, लेकिन गुरुवार को यह गिरकर 6.2 डिग्री कम 17.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। प्रदूषण का स्तर भी मध्यम श्रेणी में रहा, जिसका एक्यूआई 156 रहा।