उत्तराखंड में लगातार बिगड़ते मौसम को ध्यान में रखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 4 और 5 अगस्त के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन दो दिनों में हरिद्वार जनपद में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।
छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 5 अगस्त 2025 को जनपद हरिद्वार के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार, यह अवकाश जनपद के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू होगा।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम को लेकर सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।