उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून मौसम हिल दर्पण

उत्तराखंड मौसम… पश्चिमी विक्षोभ की निष्क्रियता ने बढ़ाई टेंशन, बारिश पर प्रभाव

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव का दौर जारी है, और अब पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने लगा है, जिसका सीधा असर बारिश और बर्फबारी पर पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को उत्तराकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में खराब मौसम के आसार हैं।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि हाल के दिनों में मौसम में आए बदलावों के कारण ठंड में कमी आई है, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव हो सकता है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स फ्री देवभूमि... नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, तीन गिरफ्तार

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पिछले कुछ समय में मौसम के पैटर्न में बदलाव चिंताजनक है। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से प्रदेश में पोस्ट विंटर बारिश में गिरावट आई है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और हिमालय में बर्फ की चादर भी तेजी से घट रही है। मौसम में इस तरह के बदलाव के कारण जल संकट का खतरा भी बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... हिस्ट्रीशीटर का खौफनाक कदम, फैली सनसनी

उत्तराखंड में पहले सर्दियों के बाद तीन से चार बार पश्चिमी विक्षोभ आते थे, जो न केवल बारिश लाते थे, बल्कि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी होती थी। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इस तरह की बर्फबारी कम हो गई है, और अब इस पैटर्न में भी बदलाव देखने को मिल रहा है।

मिजोरम विश्वविद्यालय, आइजोल के प्रोफेसर विश्वंभर प्रसाद सती ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण प्राकृतिक प्रक्रियाओं में बदलाव आ गया है, जिसके कारण पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के लिए बारिश का होना जरूरी है, लेकिन अब बारिश की कमी के कारण बर्फबारी में भी कमी आई है, जिससे मौसम के पैटर्न में तेज बदलाव देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... इतने गन्ना पर्यवेक्षकों को मिली नियुक्ति

यह परिवर्तन केवल मौसम तक सीमित नहीं है, बल्कि जल संकट जैसे गंभीर मुद्दों का संकेत भी देता है, जिसके लिए समय रहते ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में