उत्तराखंड में लगातार खराब हो रहे मौसम और संभावित आपदा के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए बड़ा निर्णय लिया है।
उत्तरकाशी, चमोली और पौड़ी जिलों में 7 अगस्त 2025 (गुरुवार) को कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
यह निर्णय छात्रों और शिक्षण स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिलों में भारी से अति भारी वर्षा, तेज आंधी और बादल फटने की आशंका जताई है। इसके चलते प्रशासन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 22(H) के तहत यह आदेश जारी किया है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में जनहानि को रोका जा सके।
हालांकि, जिन विद्यालयों में परीक्षाएं निर्धारित हैं, वहां परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार ही कराई जाएंगी।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम से संबंधित जानकारी केवल अधिकारिक स्रोतों से ही प्राप्त करें।