उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल देहरादून मौसम

उत्तराखंड मौसम…. कम नहीं हुई मुश्किलें, इस दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश मुसीबत का सबब बन सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में इस सप्ताह बारिश के चलते मौसम एक बार फिर से ठंडा और सुहावना हो सकता है। मौसम विभाग ने 13 से 15 अगस्त के बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि इस बारिश के साथ कुछ समस्याएं भी खड़ी हो सकती हैं। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी गढ़वाल, चमोली और बागेश्वर जिलों के लिए भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  होटल में कांड......फंदे पर झूलता मिला युवक, बेड पर बेसधु पड़ी थी महिला मित्र

वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है जहां जोरदार बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में भारी बारिश का यह दौर न सिर्फ ठंडक और सुकून देगा बल्कि संभावित आपदाओं का खतरा भी बढ़ाएगा। ऐसे में स्थानीय प्रशासन और जनता को सतर्क रहने की जरूरत है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार पर फिर प्रहार.....रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा गया ये भ्रष्ट अफसर

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तर.पूर्व राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसूनी ट्रफ का प्रभाव उत्तराखंड के मौसम पर भी दिखाई दे रहा है। इस समय मानसूनी ट्रफ राजस्थान से लेकर हरियाणा, दिल्ली, यूपी और झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है जिससे भारी बारिश की संभावना बढ़ गई है। इसको लेकर मौमस विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी......मेडिकल कॉलेज में बढ़ी फैकल्टी, मिले इतने विशेषज्ञ चिकित्सक

मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। इसके साथ ही उत्तर.पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी बारिश होगी। 13से 17 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है। 13 व 14 अगस्त के दौरान जम्मू.कश्मीर में और 13 से 15 अगस्त के बीच हरियाणा और चंडीगढ़ में भी झमाझम बारिश हो सकती है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में