उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है और प्रदेश में एक ओर जहां सुबह और शाम की ठंड बनी हुई है, वहीं दिन में धूप से गर्मी का अहसास हो रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम बदल सकता है और बारिश की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, इस बारिश को लेकर कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि आज उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इनमें उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले शामिल हैं।
इन जिलों में बारिश होने की स्थिति में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में सुबह और शाम हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है।
इस बदलाव से मौसम का मिजाज और भी ठंडा हो सकता है, खासकर पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फबारी की संभावना के चलते ठंड का असर अधिक होगा।