उत्तराखंड में मौसम विभाग ने शनिवार के लिए बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने पर्वतीय और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जबकि ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। इस अलर्ट को देखते हुए स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने वीडियो बुलेटिन में जानकारी दी कि शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है और शनिवार को भी यह सिलसिला जारी रह सकता है। विशेष रूप से मसूरी, धनोल्टी, चकराता, जोशीमठ, औली, नैनीताल, पिथौरागढ़, रानीखेत जैसे 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
इसके अतिरिक्त, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, नैनीताल, देहरादून, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर जैसे जिलों में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हो सकता है।