उत्तराखण्ड कुमाऊं क्राइम गढ़वाल देहरादून

उत्तराखंड… दो वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, भालू पित्त बरामद

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कालसी क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 2 भालू पित्त और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

उत्तराखंड एसटीएफ के अनुसार, वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (WCCB) दिल्ली से सूचना मिली थी कि देहरादून के चकराता और कालसी क्षेत्रों में वन्यजीवों के अंगों की अवैध तस्करी हो रही है। इस जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने अपनी जांच तेज की और कालसी-चकराता मार्ग पर जोहड़ी के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चकराता निवासी कलम सिंह चौहान और कालसी निवासी संतु के रूप में हुई। उनके पास से 2 भालू पित्त (19 ग्राम और 8 ग्राम) और 3 जिंदा कारतूस (12 बोर) बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  कौन बनेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष?... भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चयन में भी बढ़ी मुश्किलें

यह घटना इसलिए गंभीर है क्योंकि भालू पित्त को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है, और इसका शिकार करना एक गंभीर अपराध है। इस प्रकार की तस्करी न केवल वन्यजीवों के लिए खतरे की बात है, बल्कि पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को भी नुकसान पहुंचाती है।

यह भी पढ़ें 👉  दहेज के लिए की पत्नी की हत्या!... आरोपी बीएड कॉलेज का मालिक गिरफ्तार

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने इस कार्रवाई पर बयान देते हुए कहा, “डब्ल्यूसीसीबी दिल्ली से प्राप्त जानकारी के आधार पर हमनें कालसी क्षेत्र में तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से भालू पित्त और कारतूस बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर इस मामले की गहन छानबीन की जा रही है। अगर अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता सामने आई, तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, वन विभाग से भी इस मामले में जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का कड़ा संदेश....होली पर बेचे मिलावटी उत्पाद तो खैर नहीं
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में