उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में बुधवार को उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर चक्काजाम का ऐलान किया है। इसके चलते आज सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक बसें, टैक्सियां और मैक्सियां नहीं चलेंगी। हालांकि स्कूल बसें, एंबुलेंस और दुग्ध वाहनों को छूट दी गई है।
बता दें कि मंगलवार को ऋषिकेश स्थित टीजीएमओ मुख्यालय में महासंघ की बैठक हुई, जिसमें ट्रक यूनियन, टैक्सी यूनियन और संयुक्त रोटेशन की नौ परिवहन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अधिकांश सदस्यों ने चक्काजाम के पक्ष में सहमति जताई। परिवहन विभाग के अफसरों से वार्ता में सहमति नहीं बनने के बाद महासंघ ने आंदोलन का निर्णय लिया।
महासंघ का कहना है कि परिवहन विभाग हर साल पांच प्रतिशत टैक्स बढ़ा रहा है, जबकि पहले यह तय हुआ था कि किराया बढ़ने के बाद ही टैक्स बढ़ाया जाएगा। साथ ही उन्होंने लालतप्पड़ की जगह एआरटीओ कार्यालय में वाहनों की फिटनेस जांच की सुविधा, आपदा के दौरान हुए नुकसान को देखते हुए दो साल का टैक्स माफ करने, चालक-परिचालकों को आर्थिक सहायता देने और अन्य राज्यों के वाहनों पर समान नियम लागू करने की मांग की है।
बैठक में महासंघ के संयोजक संजय शास्त्री, संयुक्त रोटेशन के अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी, टीजीएमओ अध्यक्ष जितेंद्र नेगी, ट्रक यूनियन अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा और टैक्सी-मैक्सी यूनियन अध्यक्ष हेमंत डंग समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।


