उत्तराखंड में तबादलों का दौर जारी है। रविवार को परिवहन विभाग ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ अधिकारियों के प्रमोशन और तबादले किए। हल्द्वानी, रामनगर, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और काशीपुर सहित कई स्थानों पर यह बदलाव किए गए हैं।
हल्द्वानी के संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुनील शर्मा को प्रमोशन देकर उप परिवहन आयुक्त बनाया गया है। उनकी जगह अब तक हल्द्वानी में संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रहे डॉ. गुरदेव सिंह को प्रशासनिक जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, पौड़ी गढ़वाल से अरविंद कुमार पाण्डेय को हल्द्वानी का नया प्रवर्तन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
रामनगर में कार्यरत सहायक परिवहन अधिकारी (प्रशासन) संदीप वर्मा को काशीपुर भेजा गया है, जहां वे प्रवर्तन की भूमिका निभाएंगे। साथ ही, रामनगर में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) पद पर तैनात रहीं रिशु तिवारी को टिहरी स्थानांतरित किया गया है। कर्णप्रयाग के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुरेंद्र सिंह कपकोटी को रामनगर भेजा गया है, जहां वे प्रशासनिक दायित्व संभालेंगे।