उत्तराखण्ड एक्सीडेंट कुमाऊं मौत रामनगर

उत्तराखंड… बाघ ने मजदूर को बनाया निवाला, गुस्साए ग्रामीणों का चक्का जाम

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज अंतर्गत स्थित कंपाउंड नंबर 10 का है, जहां एक मजदूर पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया, और उन्होंने रामनगर-ढेला मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम किया। मृतक की पहचान 38 वर्षीय प्रेम, निवासी सांवल्दें, नेपाली बस्ती के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  BJP जिलाध्यक्ष जिंदाबाद!...पुलिस कर्मी का वीडियो वायरल, सस्पेंड

घटना के अनुसार, प्रेम आज शाम लकड़ी लेने के लिए बिजरानी रेंज के कानिया बीट के कंपाउंड नंबर 10 में गया था। इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जब वनकर्मी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो बाघ प्रेम पर हमला कर रहा था। वनकर्मियों ने दो राउंड हवाई फायर किए, जिसके बाद बाघ मौके से जंगल की ओर भाग गया।

घटना के बाद, आक्रोशित ग्रामीणों ने रामनगर-ढेला मुख्य मार्ग पर वन चौकी के सामने प्रेम के शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उस बाघ को पकड़ा नहीं जाएगा, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। वे बाघ को पकड़कर गोली मारने की मांग कर रहे हैं। मृतक के परिवार में भी कोहराम मच गया है और घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भूस्खलन...मलबे में दबी जेसीबी, चालक की मौत

प्रेम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में पिछले कई वर्षों से दैनिक श्रमिक के रूप में काम कर रहा था। वह अपने घर छुट्टी पर आया था, और आज शाम लकड़ी लेने के लिए जंगल में गया था, जहां बाघ ने उसे अपना शिकार बना लिया।

यह भी पढ़ें 👉  भीषण अग्निकांड... धूं-धूं कर जली दो कारें, मची अफरा-तफरी

घटना के बाद, वन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, बाघ को पकड़ने के लिए टीमें भी गठित की गई हैं।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में