उत्तराखंड में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक युवक खुद को पूर्व विधायक चैंपियन का समर्थक बताते हुए विधायक उमेश कुमार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने जानकारी दी कि युवक द्वारा वायरल वीडियो में विधायक उमेश कुमार को धमकी दी गई है। पुलिस ने इस वीडियो को कब्जे में लेकर मामले की जांच तेज कर दी है।
साथ ही, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस मामले में जल्द ही आवश्यक कदम उठाने की योजना बना रही है।