उत्तराखंड सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम को पदोन्नति देकर प्रमुख सचिव स्तर पर नियुक्त कर दिया है। इस फैसले ने लंबे समय से चल रही चर्चाओं को समाप्त कर दिया, जिनमें उनके प्रमोशन की उम्मीदें जताई जा रही थीं। अब मीनाक्षी सुंदरम प्रमुख सचिव के रूप में शासन में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी।
आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम 2001 बैच के अफसर हैं। प्रमुख सचिव के पद के लिए 25 साल की सेवा की आवश्यकता होती है, और वह जनवरी 2026 में अपनी 25 साल की सेवा पूरी करने जा रहे थे। हालांकि, उत्तराखंड सरकार ने उनकी पदोन्नति में कुछ महीनों की छूट देते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
अब उत्तराखंड शासन में तीन अधिकारी प्रमुख सचिव स्तर पर काम करेंगे। सबसे सीनियर प्रमुख सचिव आर के सुधांशु हैं, उसके बाद एल फैनई प्रमुख सचिव के रूप में काम कर रहे हैं, और अब मीनाक्षी सुंदरम का नाम भी प्रमुख सचिव के रूप में जुड़ गया है।
फिलहाल, मीनाक्षी सुंदरम सचिव के तौर पर आवास और ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। उनके प्रमोशन के बाद राज्य प्रशासन में एक नई ताकत आ गई है, जो शासन में और भी प्रभावी बदलाव ला सकती है।