उत्तराखंड के चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत संचालित राजकीय नर्सिंग कॉलेजों में अब शिक्षा की रफ्तार और तेज होगी। राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से चयनित 26 नर्सिंग ट्यूटरों को प्रदेश के आठ राजकीय नर्सिंग कॉलेजों में पहली तैनाती दे दी गई है। इससे न केवल फैकल्टी की कमी दूर होगी, बल्कि नर्सिंग शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा।
चयनित नर्सिंग ट्यूटरों को **राजकीय नर्सिंग कॉलेज अल्मोड़ा, बाजपुर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हल्द्वानी, पिथौरागढ़ और टिहरी** में नियुक्त किया गया है। इनमें किरण को अल्मोड़ा, श्वेता, सुरभि नेगी, राहुल राणा, ज्योति, अनुज कुमार और सुधांशु को बाजपुर में तैनाती मिली है। वहीं, अंकित तिवारी और अभिषेक नेगी को चमोली भेजा गया है।
चंपावत में सौरभ कुमार, दिव्या चौहान, धीरेंद्र, रोहित, सुरिचा, मोहम्मद शहजाद, मानसी और नरेंद्र दत्त को तैनात किया गया है। देहरादून में एकता, मानसी, अंजलि, संदीप, दिग्विजय और प्रशांत रावत को नियुक्ति दी गई है। हेमलता को हल्द्वानी, रश्मि कन्याल को पिथौरागढ़ और जयदीप को टिहरी भेजा गया है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री **डॉ. धन सिंह रावत** ने इस अवसर पर कहा कि ट्यूटरों की नियुक्ति से नर्सिंग कॉलेजों में शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर होगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत है और यह नियुक्ति उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मंत्री ने उम्मीद जताई कि नए ट्यूटरों की तैनाती से नर्सिंग कॉलेजों में शैक्षणिक गतिविधियां और अधिक प्रभावशाली बनेंगी।