उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति की बैठक में राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों को मंजूरी दी।
बैठक में नैनीताल स्थित कैंची धाम में सौंदर्यीकरण एवं प्रकाश कार्यों, श्री बद्रीनाथ धाम में पावर ग्रेड द्वारा प्रायोजित वन-वे लूप रोड एवं स्टेट फेस्ड इनहांसमेंट के निर्माण, तथा लेकफ्रंट डेवलपमेंट शेषनेत्र लेक के निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई।
इसके अलावा, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय लोहाघाट के भवन और छात्रावास के अवशेष निर्माण कार्यों, श्री बद्रीनाथ धाम में एनटीपीसी द्वारा प्रायोजित आईएसबीटी बिल्डिंग रिफोर्मेंट एवं पार्किंग डेवलपमेंट (फेस वन) के पुनरीक्षित आंगनन निर्माण कार्य, और महासू देवता हनोल में लंगर हॉल तथा धर्मशाला निर्माण के कार्यों को भी मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक में सचिव नितेश कुमार झा के साथ-साथ नियोजन, वित्त, पर्यटन, शिक्षा एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। यह निर्णय राज्य के विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।