देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना की दस्तक दर्ज की गई है। राजधानी दून के एक निजी अस्पताल में कोरोना मरीज मिला है। इससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी सामने नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि न्यूरोलॉजिक परेशानी की वजह से बुजुर्ग का घर पर ही इलाज चल रहा था। शनिवार को बुजुर्ग को अस्पताल लाकर उनकी कोरोना जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट हो गया है। शुगर और हार्ट रोग से पीड़ित मरीज चकराता रोड पर रहते हैं। अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि मरीज का जीनोम सीक्वेंसिंग करवाया जाएगा।
इस रिपोर्ट के आने के बाद ही कोरोना वेरिएंट का पता चला पाएगा। देश में कोरोना का नया वेरिएंट जेएन-1 इन दिनों देश में तेजी से फैल रहा है। इस वेरिएंट को पहले वेरिएंट के मुकाबले खतनाक माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि इसे लक्षण ओमीक्रोन वेरिएंट की तरह ही हैं, लेकिन यह घातक है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।