उत्तराखंड में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। इस बीच देर रात गुलदार ने एक किशोर को निवाला बना लिया।
देवप्रयाग में गुरुवार देर रात गुलादर ने एक 17 वर्षीय बालक को निवाला बना लिया। दो घंटे की खोजबीन के बाद तहसील मुख्यालय और वन विभाग कार्यालय से 150 मीटर दूर बाद बालक का शव मिला।
बालक का शव मिलने के बाद से ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। साथ ही वन विभाग के अफसरों को बुलाया गया है।