उत्तराखंड में रविवार को भी भारी बारिश के आसार हैं। यह सिलसिला 31 जुलाई तक जारी रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें 👉  धार्मिक नगरी में विकास की नई उड़ान... बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले में सीएम ने कही ये बड़ी बात
जबकि हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, टिहरी, पौड़ी जिले के अलावा अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है।
आने वाले दिनों की बात करें तो 31 जुलाई तक सभी जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं। केंद्र की ओर से सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
        
                                

