उत्तराखण्ड गढ़वाल देहरादून पदोन्नति

उत्तराखंड… इन अफसरों को मिली पदोन्नति, देखें लिस्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड वन विभाग में सीनियर भारतीय वन सेवा (आईएएफएस) अधिकारियों के प्रमोशन से जुड़ी औपचारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि, इन अधिकारियों के प्रमोशन से संबंधित डीपीसी बैठक पहले ही हो चुकी थी, लेकिन प्रमोशन के आधिकारिक आदेश का इंतजार किया जा रहा था। शासन के आदेश जारी करने के बाद अब वन विभाग में जिम्मेदारियों को लेकर नए समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं।

प्रमुख सचिव आर के सुधांशु के कार्यालय से यह आदेश जारी किए गए हैं, जिनमें एपीसीएफ कपिल लाल, नीना ग्रेवाल, एसपी सुबुद्धि और सीसीएफ मीनाक्षी जोशी के नाम शामिल हैं। कपिल लाल अब पीसीसीएफ रैंक पर पदोन्नति हो चुके हैं, जबकि नीना ग्रेवाल और एसपी सुबुद्धि को भी पदोन्नति मिलकर पीसीसीएफ बन गए हैं। ये दोनों अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण प्रोफार्मा पदोन्नति के तहत पदोन्नत हुए हैं। कपिल लाल और नीना ग्रेवाल को 1993 बैच आवंटित किया गया है, जबकि एसपी सुबुद्धि को 1994 बैच आवंटित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस की बड़ी कार्रवाई... अवैध तमंचा फैक्ट्री पर छापा, हथियार बरामद, आरोपी गिरफ्तार

इसके अलावा, उपवन संरक्षक चंद्रशेखर जोशी और कल्याणी को भी पदोन्नति मिली है, जिसके बाद उन्हें वेतनमान में वृद्धि का लाभ मिलेगा। मीनाक्षी जोशी, जो पहले सीसीएफ एचआरडी की जिम्मेदारी देख रही थीं, अब उन्हें एपीसीसीएफ के पद पर पदोन्नति मिली है। मीनाक्षी जोशी को 1 जनवरी 2025 से पदोन्नति का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  समान नागरिक संहिता... अब यहां होंगे विवाह के पंजीकरण, ये है शुल्क

वन विभाग में पीसीसीएफ स्तर के अधिकारियों की संख्या अब आठ हो गई है, हालांकि इनमें से तीन अधिकारी वन मुख्यालय से बाहर की जिम्मेदारी देख रहे हैं। इस बीच, चार पीसीसीएफ स्तर के अधिकारी इस साल रिटायर होने वाले हैं, जिससे विभाग में समीकरण बदलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट का अहम फैसला... ताइक्वांडो निदेशक और टीएफआई के अधिकार बहाल

इस वर्ष कई अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने और कुछ के प्रमोशन के बाद विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। खासकर राज्य को नया प्रमुख वन संरक्षक मिलने के अलावा प्रशासन, वन विकास निगम में प्रबंध निदेशक जैसे पदों पर भी बदलाव होने की उम्मीद है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में