उत्तराखण्ड गढ़वाल जन मुद्दे देहरादून

उत्तराखंड… लोक सेवा आयोग ने स्थगित की ये मुख्य परीक्षा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पीसीएस 2025 मुख्य परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है। यह निर्णय नैनीताल उच्च न्यायालय द्वारा 4 दिसंबर को पारित आदेश के बाद लिया गया। आयोग ने 7 मई 2025 को जारी विज्ञापन तथा 6 से 9 दिसंबर 2025 तक प्रस्तावित मुख्य परीक्षा को अगले आदेश तक रोक दिया है। नई परीक्षा तिथियों की घोषणा आयोग की वेबसाइट पर बाद में की जाएगी। इस संबंध में सचिव अशोक कुमार पाण्डेय द्वारा आदेश जारी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लाजवाब उपलब्धि!... हल्द्वानी का बेस अस्पताल बना कुमाऊं का नया क्रिटिकल केयर हब

मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी और न्यायमूर्ति आलोक महरा की खंडपीठ के समक्ष हुई। कोर्ट ने आयोग को निर्देश दिया कि प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन के एक गलत प्रश्न को हटाकर संशोधित परिणाम जारी किया जाए और वर्ष 2022 के रेगुलेशन के अनुसार नई मेरिट सूची तैयार की जाए।

कुलदीप कुमार और अन्य अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर प्रारंभिक परीक्षा के कुछ प्रश्नों की वैधता पर सवाल उठाए थे। यह परीक्षा डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, वित्त अधिकारी, राज्य कर अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित 120 से अधिक पदों के लिए आयोजित की गई थी। 8 अक्टूबर को जारी प्रारंभिक परिणाम में करीब 1200 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  दिल दहला देने वाला हादसा...कुमाऊं में ट्रेन से कटकर पति-पत्नी की मौत

याचिकाकर्ताओं का आरोप था कि सामान्य अध्ययन का एक प्रश्न गलत था, जिसके कारण परिणाम प्रभावित हुआ। सुनवाई के दौरान आयोग ने भी स्वीकार किया कि प्रश्न संख्या 70 त्रुटिपूर्ण था और इसे हटाया जाना चाहिए था। अदालत ने उस प्रश्न को पूर्ण रूप से हटाने के निर्देश दिए और अन्य विवादित तीन प्रश्नों की जांच विशेषज्ञ समिति से कराने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  खुशियों के बीच तूफ़ान!… दूल्हे ने देख लिया दुल्हन का ‘वो’ वाला वीडियो, मच गया हंगामा

न्यायालय का स्पष्ट मत है कि जब तक इन प्रश्नों की निष्पक्ष जांच पूरी नहीं होती और संशोधित परिणाम व मेरिट सूची दोबारा जारी नहीं होती, तब तक मुख्य परीक्षा आयोजित करना उचित नहीं है। नई मेरिट सूची जारी होने के बाद ही आगे की परीक्षा प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में