उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं। पुलिस महानिदेशालय की ओर से 18 इंस्पेक्टरों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक डॉ. योगेंद्र सिंह राव ने इस संबंध में जानकारी दी कि कुछ प्रमुख तबादलों में महेश चंद्रा को प्रतिसार निरीक्षक चंपावत से निरीक्षक यातायात नैनीताल, हरकेश सिंह को शिविरपाल आईआरबी-1 से प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल और भगत सिंह राणा को प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल से प्रतिसार निरीक्षक चंपावत बनाया गया है।
इसके अलावा, अजय कुमार आर्या को शिविरपाल 46 पीएसी से शिविरपाल आईआरबी-1, अर्जुन सिंह को दलनायक आईआरबी-2 से प्रतिसार निरीक्षक पीटीसी नरेंद्र नगर, और सरमवीर सिंह को प्रतिसार निरीक्षक हरिद्वार से निरीक्षक यातायात देहरादून भेजा गया है।
विजय विक्रम को प्रतिसार निरीक्षक अल्मोड़ा से प्रतिसार निरीक्षक पुलिस मुख्यालय, गोपाल सिंह बिष्ट को दलनायक 31वीं वाहिनी पीएसी से प्रतिसार निरीक्षक अल्मोड़ा, कैलाश चंद्र शर्मा को दलनायक 40 पीएसी से प्रतिसार निरीक्षक रुद्रप्रयाग, और श्यामलाल को निरीक्षक यातायात रुद्रप्रयाग से प्रतिसार निरीक्षक पौड़ी बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त, प्रवीण आलोक को निरीक्षक यातायात चमोली से प्रतिसार निरीक्षक हरिद्वार, राजेंद्र नाथ को निरीक्षक यातायात उत्तरकाशी से निरीक्षक यातायात हरिद्वार, संदीप सिंह नेगी को प्रतिसार निरीक्षक एटीसी से निरीक्षक यातायात हरिद्वार, नीरज कुमार को दलनायक आईआरबी-1 से निरीक्षक यातायात ऊधमसिंह नगर, संजय रौथाड़ को निरीक्षक चमोली से निरीक्षक यातायात उत्तरकाशी और महिपाल सिंह को दलनायक-40 पीएसी से प्रतिसार निरीक्षक एटीसी हरिद्वार बनाया गया है।
आखिरकार, प्रदीप कुमार को प्रतिसार निरीक्षक टिहरी से यातायात निरीक्षक देहरादून और अमित कुमार को दलनायक आईआरबी-2 से प्रतिसार निरीक्षक टिहरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।