उत्तराखण्ड गढ़वाल चुनाव देहरादून

उत्तराखंड पंचायत परिसीमन …..निर्देशों को ठेंगा, चुनावों पर संकट का बादल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की पंचायतों का कार्यकाल इस सप्ताह 27 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है, लेकिन इस दौरान पंचायतों के परिसीमन का काम अब तक पूरा नहीं हो पाया है। जबकि पंचायतीराज सचिव चंद्रेश कुमार ने 11 नवंबर को चमोली, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों के जिलाधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर परिसीमन पूरा करने के निर्देश दिए थे, बावजूद इसके यह काम अब तक अधूरा है।

सचिव चंद्रेश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा था कि इन तीन जिलों में परिसीमन का काम एक सप्ताह में पूरा हो जाना चाहिए, लेकिन अब तक इन जिलों में इस कार्य को पूरा नहीं किया गया है। सचिव का कहना है कि इन जिलों के कुछ क्षेत्रों में परिसीमन का काम बाकी है, लेकिन 10 दिन बाद भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।

यह भी पढ़ें 👉  'क्लीन टॉयलेट चैलेंज 2023'....उत्तराखंड को तीसरा स्थान, सीएम ने कही ये बड़ी बात

वहीं, उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन की ओर से पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग की जा रही है। संगठन लंबे समय से इस मुद्दे पर आंदोलन कर रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारियों का कहना है कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत पंचायतों का कार्यकाल एक दिन भी नहीं बढ़ाया जा सकता।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में हादसा..... जीप खाई में गिरी, चालक की मौत

उत्तराखंड में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों के चुनाव होने हैं, लेकिन परिसीमन का काम न होने से चुनावों में अनिश्चितता बनी हुई है। 7700 से अधिक ग्राम पंचायतों का कार्यकाल इस 27 नवंबर को समाप्त हो जाएगा, जबकि इसके बाद क्षेत्र और जिला पंचायतों का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी.... किशोरी समेत तीन नाबालिग लापता, मचा हड़कंप

अगर परिसीमन कार्य जल्दी पूरा नहीं हुआ तो पंचायत चुनावों में बड़ी रुकावट आ सकती है, जिससे प्रदेश की स्थानीय राजनीति और प्रशासनिक व्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा। अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर जिलों में परिसीमन का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन चमोली, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों में काम अब भी अधूरा है।

इस स्थिति में, यदि परिसीमन कार्य में और देरी होती है तो चुनावों की तारीखों पर भी संकट आ सकता है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में