उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी गति से चल रही हैं और प्रशासन इसे निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। नैनीताल जिले में भी चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कई अहम व्यवस्थाएं की गई हैं।
मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अनामिका ने बताया कि भीमताल के विकास भवन में पंचायत चुनाव शिकायत प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है, जहां मतदाता चुनाव से जुड़ी किसी भी समस्या या शिकायत को mail id- [email protected]
पर या दूरभाष नंबर 05942-297308 पर कर सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य है कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की बाधा न आए और हर मतदाता को अपने मतदान का अधिकार पूरी तरह से मिल सके।
इसके अलावा, जिला प्रशासन ने 2 जुलाई को बागजाला हल्द्वानी स्थित प्रसार प्रशिक्षण केंद्र (ईटीसी) में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट्स के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस प्रशिक्षण में चुनाव संचालन की समस्त प्रक्रियाओं, शिकायत निवारण और मतदान की पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
अनामिका ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समय पर बैठक में शामिल होकर चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दें। प्रशासन ने साफ कहा है कि पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी मतदाताओं को उनके अधिकार का पूरा उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।