उत्तराखण्ड गढ़वाल चुनाव देहरादून हिल दर्पण

उत्तराखंड पंचायत चुनाव…इतने पदों पर निर्विरोध राज, राजनीति का नया अध्याय!

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में पंचायत चुनावों का माहौल गर्माता जा रहा है। नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव मैदान की स्थिति स्पष्ट हो गई है। टिहरी गढ़वाल जिले में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) और जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी हो चुकी है।

जिला पंचायत सदस्य के 3, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 29 और ग्राम प्रधान के 349 प्रत्याशियों का एकल नामांकन और नाम वापसी के बाद निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। टिहरी गढ़वाल में कुल 45 जिला पंचायत वार्ड, 9 ब्लॉक, 351 क्षेत्र पंचायत सदस्य सीटें और 1049 ग्राम पंचायतें हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हद हो गई...बहला-फुसला कर भगाई किशोरी, फिर किया घिनौना काम, ये है मामला

विशेष रूप से जाखणीधार ब्लॉक से 7 क्षेत्र पंचायत सदस्य और जौनपुर ब्लॉक से 69 ग्राम प्रधान निर्विरोध चुने जाने के लिए तैयार हैं। जिला पंचायत वार्ड बिष्टौंसी से भाजपा समर्थित रामदयाल, भुत्सी से सरिता नकोटी और अखोड़ी से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण का भी निर्विरोध चुनाव तय माना जा रहा है।

विकासखंडों की बात करें तो चंबा के 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 4 और 104 ग्राम प्रधानों में से 26, देवप्रयाग के 38 सदस्यों में से 5 और 105 ग्राम प्रधानों में से 30, नरेंद्रनगर के 40 सदस्यों में से 6 और 120 ग्राम प्रधानों में से 48, प्रतापनगर के 40 सदस्यों में से 1 और 101 ग्राम प्रधानों में से 25, भिलंगना के 40 सदस्यों में से 1 और 186 ग्राम प्रधानों में से 67, कीर्तिनगर के 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का चुनाव मतदान से होगा जबकि 97 ग्राम प्रधानों में से 20 का निर्विरोध चुनाव होगा। थौलधार में 35 सदस्यों में से 1 और 95 ग्राम प्रधानों में से 34, जौनपुर के 40 सदस्यों में से 4 और 149 ग्राम प्रधानों में से 69 तथा जाखणीधार के 38 सदस्यों में से 7 और 92 ग्राम प्रधानों में से 30 का निर्विरोध चुना जाना तय है।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग का प्रेम, फिर शादी… अब जेल पहुंचा पूरा परिवार! जानें पूरा मामला

निर्वाचन आयोग के अनुसार, जिले में कुल 1,117 पदों के लिए 3,125 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य की 55 सीटों पर 122 प्रत्याशी, ग्राम प्रधान की 700 सीटों पर 1,844 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 320 सीटों पर 984 प्रत्याशी और जिला पंचायत सदस्य की 42 सीटों पर 175 प्रत्याशी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चल पड़ा ऑपरेशन 'कालनेमि'...13 फर्जी बाबा बेनकाब, तांत्रिक सपेरों का भी खुला पिटारा

चुनाव का पहला चरण 14 जुलाई और दूसरा चरण 18 जुलाई को होगा, जिसमें निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में