उत्तराखण्ड गढ़वाल चुनाव देहरादून

उत्तराखंड पंचायत चुनाव…अब गड़बड़ी नहीं! चुनावी रण में उतरी ये टेक्नोलॉजी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज़ हो गई हैं। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से देहरादून जिले में मतदान कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन मंगलवार, 1 जुलाई को किया गया। यह प्रक्रिया उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (कार्मिक) अभिनव शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

सॉफ्टवेयर के माध्यम से संपन्न इस प्रक्रिया में जिले के 14,000 पात्र कार्मिकों के डेटाबेस से कुल 7,560 कार्मिकों का चयन किया गया, जिसमें 25 प्रतिशत रिजर्व कार्मिक भी शामिल हैं। चयनित कार्मिकों में पीठासीन अधिकारी और प्रथम मतदान अधिकारी दोनों सम्मिलित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  साज़िश की बू?...नदारद वोटर और भड़की कांग्रेस, हिल गया हल्द्वानी!

देहरादून जनपद के छह विकास खंडों में कुल 1,090 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। पहले रेंडमाइजेशन के आधार पर 1,512 मतदान दल गठित किए गए हैं, जिनमें चयनित 7,560 कार्मिकों को नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  स्वतंत्रता दिवस...सीएम धामी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी, इन्हें मिला सम्मान

प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत चयनित पीठासीन अधिकारियों को 6 जुलाई और प्रथम मतदान अधिकारियों को 7 जुलाई को प्रशिक्षण दिया जाएगा। चुनाव की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए रेंडमाइजेशन प्रक्रिया की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी कराई गई।

उल्लेखनीय है कि आगामी दूसरे रेंडमाइजेशन में पोलिंग पार्टियों को संबंधित ब्लॉकों का आवंटन किया जाएगा तथा मतदान दलों का अंतिम गठन किया जाएगा। प्रत्येक मतदान दल में द्वितीय मतदान अधिकारी के रूप में एक महिला कार्मिक की तैनाती अनिवार्य रूप से की जाएगी, जिससे लैंगिक संतुलन और महिला सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मत पड़े, गिने भी गए... लेकिन नतीजे 'ताले' में क्यों? नैनीताल में लोकतंत्र पर सस्पेंस!

रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रणजीत सिंह चौहान, एडीआईओ अंकुश पांडेय, डीटीडीओ बृजेन्द्र पांडेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में