उत्तराखण्ड कुमाऊं गढ़वाल चुनाव देहरादून हिल दर्पण

उत्तराखंड पंचायत चुनाव… गड़बड़ा गई प्रक्रिया, अब इस महीने चुनाव

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। चुनाव अब मई के अंत तक हो सकते हैं, जबकि पहले सरकार की योजना अप्रैल माह के अंत तक चुनाव कराने की थी। इसके पीछे कारण है ऊधमसिंह नगर के दो ब्लाकों में कुछ पंचायतों के नगर निगम में शामिल होने के बाद परिसीमन की प्रक्रिया का गड़बड़ होना।

इससे पहले, सरकार को ओबीसी आरक्षण लागू करने के लिए एक समर्पित आयोग की प्रक्रिया भी पूरी करनी है। इसके लिए सरकार आयोग के कार्यकाल को बढ़ाने जा रही है, और इसका प्रस्ताव शीघ्र ही कैबिनेट में आएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड... रिजल्ट घोषित, ये रहे टॉपर, करें क्लिक

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल पिछले वर्ष 27 नवंबर को समाप्त हो चुका था। इसके बाद, सरकार ने दिसंबर माह में अगले छह माह या चुनाव होने तक प्रशासक नियुक्त कर दिए थे। इस प्रकार, सरकार के पास जून तक चुनाव कराने का समय है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शासन से रिपोर्ट मांगी थी, जो पंचायत निदेशालय ने शासन को सौंप दी है। विभाग की ओर से हरिद्वार को छोड़कर बाकी जिलों में ग्राम, क्षेत्र, और जिला पंचायतों का परिसीमन पूरा किया गया। लेकिन ऊधमसिंह नगर के दो ब्लाकों में कुछ गांवों के नगर निगम में शामिल होने के बाद परिसीमन प्रक्रिया में कुछ अड़चने आईं, जिसके बाद कुछ लोग कोर्ट चले गए।

यह भी पढ़ें 👉  स्पा सेंटर में अनैतिक काम... आपत्तिजनक हालत में मिले किशोर-किशोरियां, संचालक फरार

पंचायती राज विभाग सचिव चंद्रेश कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी है, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से देरी हुई है। हालांकि, सरकार के पास अभी 65 दिन से अधिक का समय बचा है, और इस दौरान चुनाव कराने की पूरी संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड... कांग्रेस ने इस नेता को सौंपी अहम जिम्मेदारी

परिसीमन के बाद पंचायतों का नया स्वरूप

परिसीमन के बाद, ग्राम पंचायतों की संख्या 7,796 से बढ़कर 7,823 हो गई है। ग्राम पंचायत वार्ड 59,219 से बढ़कर 59,357, और जिला पंचायत सीटें 385 से बढ़कर 389 हो गई हैं। वहीं, क्षेत्र पंचायतों की संख्या 3,162 से घटकर 3,157 हो गई है। इसके अलावा, शहरी विकास विभाग की ओर से कुछ निकायों का विस्तार किया गया है और कुछ ग्राम पंचायतों को नगर पालिका क्षेत्र से बाहर किया गया है।

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में