उत्तराखण्ड कुमाऊं चुनाव हल्द्वानी

उत्तराखंड पंचायत चुनाव…मतदान टीमें तैयार, चुनावी माहौल हुआ गरम

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन अंतिम चरण की तैयारियों में जुट गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वंदना की उपस्थिति में हल्द्वानी कैम्प कार्यालय के सभाकक्ष में पंचायत निर्वाचन कार्मिकों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।

यह रेंडमाइजेशन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से संपन्न हुआ। इसके तहत मतदान के लिए टीमों का चयन कर उन्हें विभिन्न विकासखंडों में आवंटित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड...जुलाई माह में दो सार्वजनिक अवकाश घोषित

जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि पंचायत निर्वाचन के तहत प्रथम रेंडमाइजेशन में पहले ही मतदान अधिकारियों और पीठासीन अधिकारियों का चयन किया जा चुका है। शुक्रवार को हुए द्वितीय रेंडमाइजेशन में 10% रिजर्व सहित कुल 922 मतदान टीमों का गठन किया गया है, जिनमें कुल 4610 मतदान कार्मिक शामिल हैं। ये सभी मतदान दल आगामी चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आसमानी आफत...अगले हफ्ते तक नहीं मिलेगी राहत, ये हैं आसार

प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी और चार मतदान अधिकारी शामिल होते हैं, जिससे कुल पांच कार्मिक एक टीम का हिस्सा बनते हैं। सभी चयनित कार्मिकों को 18, 19, 21 और 22 जुलाई को मतदान संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पहले उन्हें प्राथमिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  मंत्री के मंच पर चढ़ा ‘दारू वाला जुनून’... अफसर की टल्ली चाल पर डीएम का एक्शन बूम!

जिलाधिकारी वंदना ने यह भी बताया कि आगामी तृतीय रेंडमाइजेशन में मतदान दलों को मतदान बूथ आवंटित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनामिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीपी जायसवाल और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी भी मौजूद रहे।

 

हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में