उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन की अंतिम जांच के बाद 3,382 नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। नाम वापसी की प्रक्रिया के पहले दिन 1,313 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए, जिसके बाद अब कुल 58,814 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार देर शाम अंतिम नामांकन सूची जारी करते हुए यह जानकारी दी। आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के दौरान जिला पंचायत सदस्य पद के 37, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 317, ग्राम प्रधान के 297 और ग्राम पंचायत सदस्य के 2,731 नामांकन निरस्त किए गए हैं।
अब आगामी शनिवार, 13 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का अंतिम अवसर दिया जाएगा। इसके बाद निर्वाचन आयोग निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी करेगा और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
चुनाव प्रक्रिया के अगले चरण के तहत 14 जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे, जबकि पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को संपन्न होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।