उत्तराखण्ड कुमाऊं चुनाव नैनीताल

उत्तराखंड पंचायत चुनाव… प्रशासन की रणनीति तय, विभागों को सौंपे गए दायित्व

खबर शेयर करें -

नैनीताल जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की तैयारियों के संदर्भ में रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी वंदना सिंह ने की। इस दौरान, जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी रूपरेखा की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से संपन्न कराए जाएं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखना सभी का प्राथमिक कर्तव्य है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी को सजग और संवेदनशील होकर कार्य करना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  'फर्जी पहचान का ब्लास्ट'... बनभूलपुरा से उठा धमाका, पूरे राज्य में मचा भूचाल

जिलाधिकारी ने मतदाता सूची के गहन परीक्षण पर विशेष जोर दिया ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि नामांकन प्रक्रिया समयसीमा के अनुसार पूरी हो और सभी उम्मीदवारों की पात्रता का उचित जांच-पड़ताल सुनिश्चित की जाए। संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां विशेष रणनीतियां तैयार करने और यदि आवश्यकता हो तो अतिरिक्त सुरक्षा बल की व्यवस्था करने के लिए प्रस्ताव समय पर प्रस्तुत करने को कहा गया। इसके अलावा, आपदा प्रबंधन की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्व में सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति का प्रभावी ढंग से सामना किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  APK फाइल से करोड़ों की ठगी!... हाईटेक ठगों का भंडाफोड़, ऐसे बिछता था जाल

बैठक में मतदान केंद्रों की अवस्थिति, लॉजिस्टिक सुविधाएं, कार्मिक तैनाती, सुरक्षा प्रबंध, मतदाता सूची पुनरीक्षण और प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं और कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। प्रशिक्षण नोडल अधिकारी को निर्देश दिए गए कि रिटर्निंग ऑफिसर्स एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा शीघ्र तैयार करें और प्रशिक्षण प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  नशे ने बढ़ाई चोरी की आदत... पहले से दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे, अब पकड़े गए

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, नगर आयुक्त रिचा सिंह, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल साह, निर्वाचन से जुड़े नोडल अधिकारी, रिटर्निंग ऑफिसर्स एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अन्य उप जिलाधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

Ad
हिल दर्पण डेस्क

हिल दर्पण डेस्क

About Author

"हिल दर्पण" उत्तराखण्ड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद! Email: [email protected]

You may also like

उत्तराखण्ड धर्म/संस्कृति बागेश्वर

उत्तराखंड को माना जाता है शिवजी का ससुराल, यह है मान्यता      

खबर शेयर करें -उत्तराखंड में कई प्राचीन शिव मंदिर हैं जिनके बारे में मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी
उत्तराखण्ड देहरादून मौसम

*मौसम विभाग की चेतावनी- पहाड़ों में होगी बारिश और बर्फबारी, कोहरे की आगोश में रहेंगे यह जिले*

खबर शेयर करें -देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। इस बीच उच्च हिमालयी क्षेत्रों में