उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला टिहरी जिले के धनोल्टी क्षेत्र का है, जहां छाम-मैण्डखाल मोटर मार्ग पर स्थित क्रेशर के पास एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
थानाध्यक्ष छाम, सुखपाल सिंह मान के मुताबिक, यह हादसा पिकअप वाहन (UK09CA0214) के चालक कुशला नन्द द्वारा गाड़ी बैक करने के दौरान हुआ। पिकअप की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा से सीएचसी छाम लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिकअप की चपेट में आने वाले व्यक्ति की पहचान 66 वर्षीय खेम सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही छाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
अभी तक मृतक के परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।