उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां रानीपुर कोतवाली क्षेत्र दंपति को धन और जमीन का लालच दिया गया और धर्म परिवर्तन कराया गया। इस मामले में बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इंस्पेक्टर विजय सिंह के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शिकायत कर बताया कि उसके माता-पिता अशिक्षित है। एक बीमारी के चलते विकासनगर, देहरादून निवासी हकीम मुफ्ती आदिल पुत्र रिफाकत हाल निवासी पुलिस चौकी विकासनगर के पास आना जाना था। बताया कि हकीम मुफ्ती मौलाना भी है।
आरोप है कि दंपति को धन और जमीन का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया। आरोप है कि मौलाना पहले भी गरीब और अशिक्षित लोगों को धन का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराता रहा है। पुलिस रविवार को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।